UIDAI के द्वारा आधार कार्ड लंबे समय तक प्रयोग करने योग्य बनाने के लिए पीवीसी का इस्तेमाल किया है, पीवीसी के इस्तेमाल किए जाने से आधार कार्ड का एज काफी बढ़ जाता है और इसे आप लंबे समय तक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। सुरक्षात्मक दृष्टि से देखा जाए तो यह कार्ड बेहद ही सिक्योर है। इसके सिक्योर फीचर्स के बारे में हम आगे जानेंगे।
शीर्षक : Aadhaar card को लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने के लिए PVC पर Aadhar Details प्रिंट किया गया है >> PVC card बनाने के बहुत से फायदे हैं >> सबसे अच्छे सुरक्षा फीचर्स का इस्तेमाल >> मात्र ₹50 में इस कार्ड को आप प्राप्त करें घर बैठे >> Order करें Aadhaar PVC card को
![]() |
Aadhaar PVC card | Hindi Samachaar | Image 1 |
Hindi Samachaar : आज के दिनों दोस्तोंं आधार कार्ड देश के हर एक नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है ऐसे में इस कार्ड को लंबे समय तक कैसेेे इस्तेमाल करने लायक बनाया जा सके इसके लिए यूआईडीएआई द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
यूआईडीएआई ने आधार कार्ड को लेकर एक अहम फैसला किया है देश के हर एक नागरिक अपने आधार डिटेल्स को पीवीसी (पॉलीविनाइल क्लोराइड) कार्ड पर रिप्रिंट करा सकते हैं।
क्या है PVC Aadhaar card
पॉलीविनाइल क्लोराइड ऐसे रासायनिक पदार्थों की मदद से तैयार किया गया एक ऐसा प्लास्टिक है जिस पर सामान्य ताप तथा किसी भी प्रकार का रसायनिक पदार्थों का प्रभाव नहीं पड़ता है, इसी खासियत की वजह से इसे लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे तो पॉली विनाइल क्लोराइड का इस्तेमाल बहुत सी जगह किए जाते हैं मगर अब यूआईडीएआई ने आधार कार्ड के लिए भी इसे इस्तेमाल कर रहे हैं।
सामान्य आधार कार्ड पर जो भी जानकारियां मौजूद होती है वह सभी जानकारी (नाम,पता,माता/पिता,जन्मतिथि इत्यादि) को पीवीसी कार्ड पर प्रिंट किया जाता है।
Aadhaar PVC card के security features और Benefits
UIDAI ने इस कार्ड के सुरक्षा को लेकर बेहद ध्यान दिया है। बात करेगा इसके सिक्योरिटी फीचर्स की तो इसमें सात अपग्रेडेड सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो निम्नलिखित है -
- Secure QR Code - सुरक्षात्मक क्यूआर कोड का इस्तेमाल किया गया है
- Hologram - 3D होलोग्राम का इस्तेमाल किया गया है
- Micro text - बहुत ही महीन अक्षरों में शब्द लिखे हैं
- Ghost image - क्लियर फोटो के साथ साथ एक धुंधला फोटो को भी जोड़ा गया है किया गया है, इस धुंधली फोटो को क्लियर फोटो के साथ सिस्टम से स्कैन करने पर आसानी से पता लगाया जा सकता है की आधार ओरिजिनल है या नहीं
- Issue Date & Print Date - आधार जारी करने की तारीख और आधार कार्ड प्रिंट होने के तारीख भी इस पर दर्ज होते हैं
- Guilloche Pattern - पतली पतली लाइनों का बना अलंकार
- Embossed Aadhaar Logo - दाहिने से ऊपर के कोने में आधार का ऑफिशियल logo का भी इस्तेमाल किया गया है।
इनके सुरक्षात्मक तरीके को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि पीवीसी आधार कार्ड को ऑफलाइन इस्तेमाल करना बेहद आसान और सुरक्षित है, इसे आप आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं, यह आमतौर पर एटीएम कार्ड के साइज जैसा ही होता है।
इसे भी पढ़ें :-
- पासपोर्ट के लिए अप्लाई कैसे करें
- बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं
- पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- आधार अपडेट और नए आधार के लिए ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट कैसे बुक करें
PVC Aadhaar card के लिए fees
अगर आप खुद के लिए या अपने परिवार के लिए आधार पीवीसी कार्ड बनाना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं एक कार्ड के लिए लागू शुल्क आपको मात्र ₹50 देने होंगे, और इस राशि का भुगतान आप यूपीआई, इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं। पेमेंट का भुगतान करते ही आपको payment receipt प्राप्त हो जाएगा, साथ ही दो (2) सप्ताह के अंदर आपको आपका आधार पीवीसी कार्ड प्राप्त हो जाएगा।
आधार पीवीसी कार्ड आर्डर करने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर होना जरूरी नहीं है।
Aadhaar PVC card ऑनलाइन order कैसे करें
मात्र तीन चरण में आप आधार पीवीसी कार्ड के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं UIDAI के website से -
Login Aadhaar account
![]() |
Aadhaar PVC card | Hindi Samachaar | Image 2 |
- Aadhaar Number : लिंक पर क्लिक करते ही आप लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे, अब जिस आधार कार्ड का डिटेल पीवीसी कार्ड पर प्रिंट कराना चाहते हैं, उस आधार का संख्या को पूछे गए स्थानों पर दर्ज करें।
- Security Code : नीचे आपको साफ-साफ अल्फाबेट लेटर के छोटे बड़े अक्षर नजर आ रहे होंगे, उसे सही सही दर्ज करें।
- Send OTP : ऊपर दिए गए दोनों जानकारी को भर देने के बाद Send OTP बटन पर क्लिक करके ऑर्डर के अगले चरण में प्रवेश करेंं।
Preview Aadhaar card
अब जिस आधार के लिए पीवीसी कार्ड ऑर्डर करने कर रहे हैं उसका डेमोग्राफिक डिटेल्स आपके स्क्रीन पर शो हो रहा होगा उसे चेक कर लेने के बाद Make Payment के बटन पर क्लिक करके भुगतान के लिए आगे बढ़ें।
![]() |
Aadhaar PVC card | Hindi Samachaar | Image 3 |
Make payment
Make payment के बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट के लिए तीन ऑप्शन नजर आ रहा होगा जैसा कि इमेज संख्या 3 देख रहे हैं -
![]() |
Aadhaar PVC card | Hindi Samachaar | Image 4 |
- Debit Cards / Credit cards
- Net banking
- UPI
Comments
Post a Comment