Kisan registration करने पर आप राज्य (Bihar) और केंद्र सरकार द्वारा कृषि योजना से संबंधित सारे सरकारी लाभ उठा पाएंगे।
![]() |
Kisan registration bihar | Hindi Samachaar | Image 1 |
Hindi Samachaar : नमस्कार दोस्तों, आज मैं आपको बिहार किसान पंजीकरण के बारे में हर एक-एक पॉइंट को आसान भाषा में विस्तार से बताने का प्रयास करूंगा ।
- किसान पंजीकरण करने के हर एक प्रक्रिया को बेहतर से समझ पाएंगे।
- खुद से पंजीकरण करने के लिए सीख जाएंगे।
- बिहार सरकार और केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले सारे कृषि योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे।
- कृषि से संबंधित किसी भी योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे।
किसान पंजीकरण कर, किन-किन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं
- कृषि अनुदान योजना
- फसल क्षति योजना
- कृषि यंत्रीकरण योजना
- डीजल अनुदान योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
ऐसे बहुत से योजनाओं का लाभ आप उठा सकते हैं। राज्य व केंद्र सरकार द्वारा समय-समय पर किसान भाइयों के लिए अहम फैसला लिए जाते हैं, जो किसान भाइयों के लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होता है।
अब तक जितने लोगों ने भी बिहार कृषि विभाग के वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत किया है उन्हें इन सारे योजनाओं का लाभ मिला है।
अगर आप भी इन सारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो तुरंत बिहार किसान के लिस्ट में खुद को पंजीकृत कर ले।
अगर आपको बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करने नहीं आता है, तो आप निश्चिंत रहिए आगे मैं आपको बारीकी से हर एक-एक चरण को समझाऊंगा, आपको बस ध्यान पूर्वक इस पोस्ट को पढ़ के हर एक प्रक्रिया को समझना पड़ेगा।
जब आप किसान (कृषि) पंजीकरण करने के तरीके को सीख जाएंगे तब आप खुद से अपना या किसी का भी पंजीकरण कर सकते हैं।
कृषि पंजीकरण के लिए आपके पास सिर्फ दो दस्तावेज होने चाहिए, इन दोनों का नाम मैंने नीचे दे रखा है -
- एक वैलिड आधार कार्ड
- एप्लीकेंट के नाम का किसी भी बैंक में खाता (आधार से लिंक होना चाहिए बैंक खाता)
Bihar Kisan Registration के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
अब मैं आपको शुरू से हर एक एक स्टेप बताऊंगा आप इसे फॉलो करते जाए किसी भी स्टेट को मिस ना करें।
किसान पंजीकरण करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार सरकार द्वारा कृषि विभाग के वेबसाइट को अपने सिस्टम में ऑन करना होगा। कृषि विभाग की वेबसाइट का लिंक मैंने नीचे दे रखा है -
"https://dbtagriculture.bihar.gov.in/"
ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर आप बिहार कृषि विभाग के डीबीटी एग्रीकल्चर के वेबसाइट पर चले जाएंगे। साइट ओपन होने पर आपके सामने कुछ इस तरीके का इंटरफेस खुलेगा, जैसा कि मैं संख्या 2 में दिख रहा है
![]() |
Kisan registration bihar | Hindi Samachaar | Image 2 |
Step 1
- पंजीकरण करें - इसका उपयोग नए पंजीकरण करने के लिए
- पंजीकरण जाने - इसका उपयोग पहले से पंजीकृत किसान की पंजीकरण जानकारी पाने के लिए
- पावती प्रिंट करें - इसका उपयोग पंजीकरण रिसिप्ट पाने के लिए है
लेकिन हम लोग बात कर रहे हैं नए पंजीकरण के लिए, तो हम लोग पहले ऑप्शन को ही चुनेंगे।
पंजीकरण के अगले चरण में आगे बढ़ने पर आपको तीन ऑप्शन दिखेगा
①CSC
②SAHAJ
③GENERAL USER - तो आप General User को चुने ।
Step 2
इसमें आपको प्रमाणीकरण के तीन प्रकार आप को दिख रहा होगा, आसान भाषा में कहूं तो रजिस्ट्रेशन करने से पहले कृषि विभाग यह प्रमाणित कर लेगा की जो एप्लीकेंट का रजिस्ट्रेशन हो रहा है वह सही है
प्रमाणित करने के लिए (Choose Authentication Type) आपको तीन ऑप्शन दिखेंगे
- DEMOGRAPHY + OTP
- DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
- IRIS
अब अगर आपको यहां पर समझ में नहीं आ रहा है कि इन तीनों में से किस को चुने तो आप निश्चिंत रहिए मैं बारी-बारी से हर एक के बारे में आपको बताऊंगा
1. DEMOGRAPHY + OTP
DEMOGRAPHY + OTP के इस्तेमाल करने पर आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी से आपके पहचान को प्रमाणित किया जाएगा
2. DEMOGRAPHY + BIO-AUTH
DEMOGRAPHY + BIO-AUTH इस ऑप्शन के चुनाव करने पर आपके अपनी उंगलियों के पहचान से आपकी पहचान को प्रमाणित किया जाएगा, इसके लिए आपके पास Morpho जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर होने चाहिए
3. IRIS
IRIS का चुनाव करने पर आपके आंखों के स्कैन करने से आपके पहचान को प्रमाणित किया जाएगा
अब आप खुद समझ गए होंगे कि इन दिनों ऑप्शन में से किस ऑप्शन का चुनाव आपको करना चाहिए फिर भी मैं आपको बता देता हूं आप DEMOGRAPHY + OTP का चुनाव करें
तो जैसे ही आप DEMOGRAPHY + OTP पर क्लिक करने पर, दो ऑप्शन दिखेंगे -
①Aadhaar Number - किस ऑप्शन में आप अपना आधार संख्या दर्ज करें।
②Enter Name (As per Aadhaar) - आधार कार्ड पर दिए गए नाम के अनुसार ही सेम यहां भी नाम को दर्ज करें।
दोनों ऑप्शन को भर लेने के बाद Authentication बटन पर क्लिक करें, अब आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा उस ओटीपी को दर्ज करें
अब Validate OTP बटन पे क्लिक करें, उसकेेेे बाद आपके सामने एक छोटाा सा पॉपअप विंडो खुलेगा जिसमेंं आपसे पूछा जाएगा कि, क्या आपके पास किसान क्रेडिट कार्ड हैं?
अगर आपकेे पास kisan credit card हैं, तो "Yes" पर टिक मार्क करें, और यदि आपके पास नहीं हैं, तो "No" को टिक मार्क करें और फिर "Submit" बटन पर क्लिक करके, पंजीकरण के अगले चरण में प्रवेश करें
तीसरे चरण में आपसे पूछा जाएगा कि आप किस चीज के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं,
- किसान पंजीकरण करना चाहते हैं
- विक्रेता पंजीकरण करना चाहते हैं
- ऑनलाइन अनुज्ञप्ति प्रमाणपत्र पाना चाहते हैं
तो आप किसान पंजीकरण को टिक मार्क करके, किसान पंजीकरण के चौथे चरण में प्रवेश करें।
अब आपके सामने व्यक्तिगत जानकारी तथा बैंक खाते से संबंधित जानकारी भरने के लिए एक छोटा सा फॉर्म आपके सामने आ गया होगा ।
Note : इस फॉर्म में लाल कलर में जो स्टार (*) लगे हैं उसका मतलब यह है कि आपको उसे भरना आवश्यक है
व्यक्तिगत जानकारी में पूछे गए 12 ऑप्शन को भरने के लिए नीचे हर एक ऑप्शन का मतलब आसान भाषा में समझाने का प्रयास किया गया है
① किसान का प्रकार - इसमें आपको दो प्रकार दिखेंगे -
स्वयं - अगर आपके पास खुद की जमीन है तो आप "स्वयं" को सेलेक्ट करें
वास्तविक खेतीहार - और यदि आप किसी के जमीन पर खेती-बाड़ी करते हैं तो वास्तविक खेतीहार को सेलेक्ट करें
② किसान का प्रथम नाम - जिस व्यक्ति के नाम का पंजीकरण हो रहा है उसका प्रथम नाम दर्ज करें ।
③ माता / पिता / पति का नाम - अपने माता या पिता का नाम दर्ज करें और अगर आपकी शादी हो गई ( महिला के पंजीकरण के लिए) हो, तो आप अपने पति का भी नाम दर्ज कर सकते हैं ।
④ जन्मतिथि - जन्मतिथि दर्ज करने के लिए कैलेंडर का आइकन बना है, उस कैलेंडर पर क्लिक करके सही-सही अपने जन्मतिथि का चयन कर ले।
⑤ लिंग - अपने लिंग का चयन करें।
⑥ जाति श्रेणी - अब जिस जाति श्रेणी में आते हैं उसका चयन करें।
⑦ कृषक श्रेणी - इस श्रेणी में आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे जिनके बारे में मैंने नीचे लिख रखा है -
- बृहत किसान - जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन है वह बृहद किसान के श्रेणी में आएंगे
- लघु किसान - जिनके पास एक से 2 हेक्टेयर के बीच में जमीन है व लघु किसान के श्रेणी में आएंगे
- सीमांत किसान - जिनके पास 1 हेक्टेयर से कम जमीन है वह सीमांत किसान के श्रेणी में आएंगे
⑧ जिला - अपने जिले का चयन करें।
⑨ प्रखंड - अपने प्रखंड का चयन करें ।
⑩ ग्राम पंचायत - अपने ग्राम पंचायत का चयन करेंं।
⑪ गांव - अब जिस गांव मेंं रहते उसका चयन करें।
⑫ मोबाइल नंबर - आपके आधार और बैंक से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही डालें।
बैंक खाता की जानकारी को तीन ऑप्शन में भरने के लिए दिया जा रहा है, एक बार फिर मैंं आपको बताा दूं अब उसी बैंक खाते की जानकारी दें जिस खाते में आपका आधार लिंक हो । और अपने बैंक खाते की संख्या को ध्यान पूर्वक दर्ज करें ।
① बैंक का नाम - आपका जिस भी बैंक में खाता खुला हुआ है उस बैंक का चयन कर ले ।
② अकाउंट नंबर - अब आप अपना खाता संख्या डालेंं।
③ IFSC कोड - इसमें आपको अपने बैंक का आईएफएससी कोड देना होगा, अगर आपको नहीं पता है की IFSC code कहां से प्राप्त करेंं, तो परेशान होने की बात नहीं है बैंक के द्वारा दिया गया पासबुक पर भी आईएफएससी कोड मौजूद रहता है अब आप अपना पासबुक को चेक करें और आईएफएससी कोड को दर्ज करेंं।
सभी जानकारियों को सही सही भरे जाने के बाद, दोबारा से आप हर एक जानकारियों का जांच कर लें, आपने जो भी दर्ज किया है वह सही है या नहीं
हर एक जानकारी की जांच कर लेने के बाद Submit बटन पर क्लिक करनेेेेे पर आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा, उस OTP को दर्ज करके Validate OTP बटन पर क्लिक करने के बाद, Register बटन पे क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को कंप्लीट कर ले ।
रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट होने के साथ ही आपको एक पंजीकरण पावती यानी Registration Receipt खुल जाएगा जिसे आप प्रिंट कर करके अपने सिस्टम में सेव कर ले और उसका एक कॉपी प्रिंट आउट भी करवा कर अपने पास रख ले ।
आपने सफलतापूर्वक बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कर लिया है ।
Also read: Pan card application के लिए Online आवेदन कैसे करें?
निष्कर्ष
अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं क्योंकि आपका हर एक कमेंट हमारे लिए बहुत ही अहम है।
#BiharKisan #Bihar #Kisan
Comments
Post a Comment