फेसबुक ना सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन के रह गया है बल्कि आज के समय हम सबके बिजनेस के लिए किसी वरदान से कम नहीं। और इसलिए अपने बिजनेस को दीजिए एक नया आयाम तुरंत बनाएं अपने बिजनेस के नाम पर फेसबुक पेज।
सारांश : Social Media Optimization >> Facebook page optimize >> Invite your friends >> Post time schedule >> Post Format >> Conclusion
![]() |
Source : Facebook | Page Likes | Hindi Samachaar | Image 1 |
Hindi Samachaar : नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है नई पोस्ट में। दुनिया भर के सभी छोटे बड़े व्यापारी अपने बिजनेस के बारे में लोगों तक पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं और हम सभी जानते हैं आज के समय डिजिटल का किस कदर होड़ छाया है ।
बच्चे, युवा और बूढ़े हर कोई डिजिटल के दुनिया से जुड़ चुका है, हर किसी के पास Facebook प्लेटफॉर्म पर अकाउंट होता है, वर्तमान जानकारियों के अनुसार पूरे दुनिया में लगभग 5 बिलियन से भी अधिक लोग फेसबुक प्लेटफार्म को इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में हम सभी के लिए जरूरी हो जाता है कि अपने बिजनेस का एक ऑफिसियल पेज फेसबुक पर बना लेना चाहिए। तो अगर आप के पास भी खुद का बिजनेस है, तो तुरंत फेसबुक पर जाकर अपने बिजनेस पेज को क्रिएट करें।
आज मैं आप सभी को यह नहीं बताऊंगा कि फेसबुक पर कैसे अपना बिजनेस पेज को क्रिएट करें बल्कि मैं आपको बताऊंगा कि अपने बिजनेस पेज पर बिना एक रुपए एडवरटाइजिंग पर खर्च किए कैसे ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रेफिक, लाइक और पेज पर इंगेजमेंट बढ़ाएं।
अगर आप अपने बिजनेस के लिए वाकई सीरियस हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फेसबुक पेज के माध्यम से आपके बिजनेस के बारे में जानने वालों की संख्या प्रत्येक सप्ताह बढ़ती चली जाएगी।
Facebook Page पे Likes कैसे बढ़ाएं
मैं जो आपको इस पोस्ट के माध्यम से जितने भी तरीके बताने जा रहा हूं वह कोई ब्लैक है सोशल मीडिया पर माइग्रेशन का तरीका नहीं है बल्कि यह एक सही तरीका होगा जिसके माध्यम से आप अपने फेसबुक पेज पर ऑर्गेनिक लाइक्स इनक्रीस कर पाएंगे कम समय में।
हेलो फेसबुक फेस के लिए उन टिप्स के बारे में बताने से पहले मैं आपको एस एम ओ के बारे में बताना चाहता हूं यह बेहद जरूरी है पहले आप एस एम ओ को समझ ले उसके बाद मैं आपको एक एक पॉइंट करके फेसबुक पेज के लिए बेस्ट टिप्स बताऊंगा।
SMO
दोस्तों क्या आपने कभी SMO का नाम सुना है, अगर नहीं जानते तो कोई बात नहीं मैं आपको बताता हूं। SMO का फुल फॉर्म Social Media Optimization होता है, इसे मैं आपको आसान भाषा में समझाता हूं।
जब हम अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हैं, तो उसे किस तरीके से ऑप्टिमाइज करें, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया के सर्च रिजल्ट में दिखें ताकि लोगों उस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा संख्याओं में देख सके।
तो इस से एक बात साफ हो जाता है कि अगर अपने बिजनेस के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक जानकारियों को पहुंचाना है तो सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन का हमें अवश्य ध्यान रखना होगा ।
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि किस तरीके से अपने पोस्ट को ऑप्टिमाइज करें, तो निश्चिंत रहिए मैं आगे इसके बारे में पूरी जानकारी को बेहतर ढंग से देने का प्रयास करूंगा।
1. Facebook Page optimize
फेसबुक पेज में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को भरना बेहद जरूरी होता है जिससे आपके बिजनेस के बारे में फेसबुक का क्रॉलर बेहतर ढंग से पढ़ सके और चुनिंदा यूजर्स तक आपके पेज को पहुंचा सके।
जो भी महत्वपूर्ण जानकारी उनको भरना है वह निम्नलिखित है आप नीचे दिए गए ऑप्शन को अपने फेसबुक पेज में ढूंढ कर उसे अवश्य भर ले -
- Name - अपने बिजनेस का पूरा नाम लिखें।
- Category - आपका बिजनेस किससे संबंधित है उसके बारे में लिखें।
- Website - अगर आपके पास बिजनेस से संबंधित वेबसाइट है तो अपनी वेबसाइट के URL को ऐड करें।
- Description - आप अपने बिजनेस के बारे में थोड़ा डिटेल में लिखें।
- Contact Details - आप अपने बिजनेस से संबंधित संपर्क जानकारी को जरूर दें।
- Page Button - अपने फेसबुक पेज में पेज बटन का इस्तेमाल जरूर करें।
- Location - अगर आपका बिजनेस ऑफलाइन भी चलता है तो अपने बिजनेस लोकेशन का एड्रेस को फील कर दें और अगर आपका बिजनेस ऑनलाइन वर्क करता है, तो इसे आप कैंसल कर सकते हैं।
- Hours - अगर आपका ऑफलाइन बिजनेस चलता है तो आप अपने बिजनेस का ओपनिंग और क्लोजिंग टाइम जो भी है उसे जरूर मेंशन करें
- Add Additional information - आप अपने बिजनेस से संबंधित कुछ ऐसी जानकारी है जिसे आप शेयर करना चाहते हैं तो आप इस ऑप्शनल ऑप्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप अपने फेसबुक पेज पर जरूरी के सभी जानकारी को भर दिया है अब आप आगे जानेंगे कि कैसे पोस्ट करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का इंगेजमेंट आपके पोस्ट पर बन सके।
2. Invite करें अपने Friends को
जी हां, अपने पेज पर लाइक्स को इंक्रीज करने के लिए सबसे पहले आप अपने फ्रेंड्स को इनवाइट करें। यह सबसे आसान तरीका है अपने फेसबुक पेज पर लाइक्स बढ़ाने के लिए।
3. Post के Time table का schedule
आप अपने फेसबुक पेज पर किस समय पोस्ट करें यह जानना बेहद जरूरी है, कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिसे आपको पोस्ट करते वक्त ध्यान में रखना है जो निम्नलिखित हैं -
- किसी एक निर्धारित समय पर यही प्रत्येक दिन पोस्ट करें इससे आपके ऑडियंस को अंदाजा लग जाएगा कि आपके पेज पर हर दिन एक निश्चित समय पर पोस्ट आता है।
- जब आपके कंपीटीटर्स पोस्ट नहीं कर रहे होते हैं ऐसे समय में आप अपने कंटेंट को पब्लिश कर सकते हैं। यह एक अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस को फ़ेसबुक के न्यूज़ फीड के मदद से हासिल कर सकते हैं।
- कभी भी सेम फॉर्मेट के पोस्ट को बार-बार पोस्ट ना करें, इससे आपकी ऑडियंस उब सकते हैं।
4. किस किस तरह के Post को पब्लिश करें
दोस्तों आप सभी को एक बात अच्छे से समझना होगा कि अगर आप अपने फेसबुक पेज और पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अलग-अलग तरीके से पोस्ट करना होगा साथ ही टाइम टेबल को भी बनाना होगा।
मतलब मान लीजिए आपका एक न्यूज़ पोर्टल वेबसाइट है और आप लगातार एक महीने तक सिर्फ न्यूज़ के लिंक को पोस्ट कर रहे हैं तो इससे कभी भी ऑर्गेनिक ट्रैफिक को अपनी फेसबुक पेज पर नहीं ला पाएंगे
इसके लिए आपको एक समय सारणी के अनुसार अलग अलग तरीके के पोस्ट करने होंगे।
अब अगर आप सोच रहे हैं कि पोस्ट में अलग-अलग ऐसा क्या पोस्ट करें, तो आप घबराएं नहीं नीचे मैंने कुछ तरीके बता रखे हैं पोस्ट करने के, आप इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें और ठीक वैसे ही आप अपने फेसबुक पेज पर नियमित रूप से महीने के 15 दिन पोस्ट करें फिर इसी क्रम को दोबारा से अगले 15 दिन के लिए दोहराए ।
Video post (1 दिन)
Images post (2 दिन)
Blogs post (3 दिन)
आपकी वेबसाइट पर जो भी कंटेंट उस कंटेंट को आप पब्लिक करें एक बात का आपको क्या खास ख्याल रखना है कि जब आपके पेज के फॉलोअर्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं उस वक्त कंटेंट पोस्ट करें।
Motivation quotes (4 दिन)
मोटिवेशनल कोट्स पोस्ट करें इससे ऑडियंस का माइंड थोड़ा चेंज होगा इससे फॉलोअर्स को आपके पेज को एक्सप्लोर करने में बोरिंग महसूस नहीं होगा।
Viral topics (5 दिन)
वर्तमान समय में जो भी वायरल हो रहा हो चाहे वह ऑडियो वीडियो इमेजेस उनसे संबंधित चीजों को पोस्ट करें इससे ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस अट्रेक्ट होते हैं।
Challenging post (6 दिन)
आमतौर पर बहुत से ऑडियंस को चैलेंज बहुत पसंद होते हैं और ऐसे में चैलेंजिंग पोस्ट को जरूर पोस्ट करें आप अपने पेज पर जिसे ऑडियंस का मन ज्यादा प्रेरित करें उस चैलेंज को कंप्लीट करने के लिए इंगेजमेंट बढ़ाने के लिए काफी प्रभावी तरीका है।
Quiz post (7 दिन)
कुछ इंटरेस्टिंग सवालों के साथ आप क्विज पोस्ट कर सकते हैं इससे नए युवक ऐसे पोस्ट से काफी प्रभावित होते हैं।
Facts post (8 दिन)
डिजिटल की दुनिया में अफवाहों का भी तुरंत में वायरल होना सामान्य बात है ऐसे में आप उन अफवाहों का तहकीकात करके उन facts को अपने ऑडियंस के साथ शेयर कर सकते हैं।
Tutorial post (9 दिन)
आप कुछ ऐसे जानकारियों से संबंधित ट्यूटोरियल पोस्ट कर सकते हैं जिससे आपके ऑडियंस को महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सके और आगे भविष्य में काम आ सके।
Infographic post (10 दिन)
किसी खास विषय से संबंधित एक फोटो में अलग-अलग तरह की जानकारियां समाहित हो ऐसे इंफोग्राफिक इमेजेस को शेयर कर सकते हैं।
Questions poll (11 दिन)
किसी बड़े सेलिब्रिटी, राजनीतिक या खेल से संबंधित आप क्वेश्चन पोल को पोस्ट कर ऑडियंस से जान सकते हैं।
Guide / Podcast post (12 दिन)
गाइड पोस्ट में आप ट्रैवलिंग कुकिंग इत्यादि किसी भी विषय से संबंधित गाइड पोस्ट कर सकते हैं।
Gif post (13 दिन)
देश में चल रहे वर्तमान स्थिति में किसी खास व्यक्ति का Funny Gif को क्रिएट करके पोस्ट कर सकते हैं।
Memes / Funny post (14 दिन)
किसी फनी कॉमेडी मूवी के फनी डायलॉग के मदद से फनी मीम्स क्रिएट करके पोस्ट कर सकते हैं, यह कहीं ना कहीं आपके ऑडियंस को मनोरंजन करने में जरूर मदद करेगा ।
User reaction / Vlog post (15 दिन)
आप कुछ ऐसे सस्पेंस इस वीडियोस खुद के बनाए हुए पोस्ट करके यह जोर से रिएक्शन मांग सकते हैं यह भी काफी इंटरेस्टिंग होगा आपके ऑडियंस के लिए ऐसे पोस्ट को ऑडियंस बहुत ज्यादा पसंद और शेयर करते हैं।
Conclusion
#Facebook #Tech #India
Comments
Post a Comment