Krafton ने Battlegrounds Mobile India को टेस्टिंग के मध्य नजर रखते हुए अपने ऑफिशियल वेबसाइट www.battlegroundsmobileindia.com पर बीटा वर्जन में रिलीज किया। और इसमें कुछ सीमित gamer को ही अर्ली एक्सेस मिल पाया था। वर्तमान में बीटा वर्जन में लगभग सभी को गेम प्ले के लिए एक्सेस मिल चुका है। BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA Hindi Samachaar : 2 सितंबर 2020 को भारत सरकार द्वारा लगभग 120 Chinese ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया था इन प्रतिबंधित एप के लिस्ट में कुछ पॉपुलर TikTok और Pubg जैसे ऐप भी शामिल थे। भारत सरकार के इस निर्णय से लगभग सभी गेमर और स्ट्रीमर् निराश हो चुके थे। साथ इस फैसले से Pubg Mobile के पैरंट कंपनी Karfton को भी फाइनेंशली काफी नुकसान झेलना पड़ा। लेकिन भारत में इस्पोर्ट्स में युवाओं से लेकर हर एक उम्र के लोगों में दिलचस्पी देखने को मिला और इसलिए Krafton ने तय किया कि भारत के लिए एक अलग से ही वर्जन बनेगा जिसका Tencent कंपनी के साथ कोई नाता नहीं होगा। भले ही Krafton, Pubg Mobile का पैरंट कंपनी है लेकिन उनका पार्टनरशिप Tencent कंपनी के साथ थी जो एक चाइनीस गेमिंग कंपनी है। और क्योंकि चाइना
WhatsApp Group Links: Join Now, Share WhatsApp Groups, Find unlimited Whatsapp Group only at whatappgrouplinks.com, FAQ, Whatsapp invite links [Active] 2022